Subham Trailer : एक टीवी सीरियल से खूंखार बन गई सारे गांव की महिलाएं, मजेदार है ट्रेलर

अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु अपने प्रोडक्शन हाउस से पहली फिल्म लेकर आ रही है। जिसका नाम है शुभम, फिल्म की कहानी हॉरर-कॉमेडी है। कहानी उन लोगों से शुरू होती है जो बताते हैं कि हम अपनी पत्नी पर पूरा कंट्रोल रखते हैं, लेकिन फिर एक लड़का आता है जिसकी शादी होने वाली है । शादी की फर्स्ट नाइट पर उसकी पत्नी कुछ ऐसा करती है जिसे देखकर वह डर के मारे कांप जाता है। और धीरे-धीरे एक टीवी सीरियल के चक्कर में हर महिला खूंखार हो जाती है। फिल्म में हर्षित रेड्डी, गविरेड्डी श्रीनिवास, चरण पेरी, श्रिया कोंथम, श्रावणी लक्ष्मी, शालिनी कोंडेपुडी, वामशीधर गौड़ मुख्य किरदार में हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited