Stree 2 Review: हॉरर कॉमेडी और सस्पेंस का डोज है 'स्त्री 2', राजकुमार राव-श्रद्धा की एक्टिंग देख हो जाएंगे दीवाने
स्त्री 2 पहली फिल्म की तरह ही हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण है। इसमें पुराने किरदारों को वापस लाया गया है और नए सरप्राइज जोड़े गए हैं। अभिनेताओं ने दमदार अभिनय किया है, जिससे फिल्म डरावनी और मजेदार दोनों बनी हुई है। मूल फिल्म के फैंस स्त्री 2 के परिचित लेकिन नए अनुभव का आनंद ले रहे हैं। फिल्म की कहानी 'चंदेरी' गांव की है, जहां स्त्री के बाद अब स्त्री 2 में सरकटे का आतंक देखने को मिल रहा है। इस बार चंदेरी गांव के लिए 'स्त्री' का दिल पसीज गया है और वह भक्षक से उनकी रक्षक बन चुकी है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited