Kudi Haryane Val Di स्टार Ammy Virk हर 6 महीने में क्यों बदलते हैं फोन नम्बर? Sonam Bajwa ने खोला राज
पंजाबी इंडस्ट्री की सुपरस्टार सोनम बाजवा ने जूम टीवी एंटरटेनमेंट के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया कि उनके को-स्टार एमी विर्क हर 6 महीने में अपना फोन नम्बर चेंज कर लेते हैं, जिस कारण उनके पास एमी के कई सारे नम्बर इकट्ठे हो गए हैं। एमी ने सोनम बाजवा का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नम्बर बदलने की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि कई लोगों के पास वो पहुंच जाता है, जिस कारण कई सारे कॉल्स आने लगते हैं। ऐसे में उनके पास नम्बर बदलने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं रह जाता है। एमी विर्क और सोनम बाजवा की फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी 14 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
अगली खबर

03:01

03:04

03:03

02:59
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited