महल से कम नहीं श्रुति हासन का घर, कहा-'पापा के पैसे का नहीं है'
ज़ूम टीवी के नए सेगमेंट 'ज़ूम इनसाइडर' में मुंबई में श्रुति हासन के घर की एक झलक देखने को मिलेगी। इस बातचीत के दौरान कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने बताया कि ये घर उनके पापा के पैसे का नहीं साथ ही उनके कपड़े उनके जूते सब उनके ही पैसे के ही। साथ ही उन्होंने बताया कि वह बहुत इमोशनल इंसान उन्हें भी बाकि लोगों की तरह कभी भी रोना आ जाता है। 28 जुलाई को शाम 7 बजे ज़ूम टीवी के यूट्यूब चैनल पर पूरे घर का वीडियो आप आराम से देख सकते हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited