श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की शादी का इनसाइड वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- नजर ना लगे
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे ने 21 दिसंबर को शादी की थी। फैंस कपल को नए सफर की बधाई दे रहे हैं। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। अक्षय और श्रेनु ने शादी पर ट्विनिंग आउटफिट पहना था। श्रेनु ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी का इनसाइड वीडियो शेयर किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की हैं। फोटो में श्रेनु और अक्षत अपने दूल्हा- दूल्हन के अवतार में नजर आ रहे हैं। फैंस इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। श्रेनु और अक्षत ने लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट किया है। श्रेनु कई हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्हें शो इश्कबाज से घर-घर में पहचान मिली थी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited