Bhasad Macha Song: शाहिद के स्वैग ने मचा दिया धमाका, देवा का डांस कर देगा ठुमका लगाने पर मजबूर
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा का गाना 'भसड़ मचा' रिलीज हो गया है। फूल ऑन एनर्जी से भरा ये गाना डांस परफेक्ट है। गाने में शाहिद कपूर का धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने को आवाज मिक्का सिंह , विशाल मिश्रा और ज्योतिका टाँगरी ने दी है। पूजा हेगड़े के साथ शाहिद कपूर की जोड़ी जबरदस्त लग रही है। शाहिद को स्वैग देखकर फैंस को 'कमीने' फिल्म की याद आ गई।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited