Anant-Radhika’s Haldi: Salman Khan के चेहरे पर लगी हल्दी ने बटोरी सुर्खियां, लोगों ने कहा 'भाईजान शादी कर लो'...

Anant-Radhika’s Haldi; अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी की चर्चा पूरे शहर में रही। बॉलीवुड के सबसे योग्य बैचलर सलमान खान भी इस समारोह में शामिल हुए। सलमान ने हल्दी लगाकर समारोह का आनंद लिया। उनके चेहरे पर हल्दी लगी हुई थी। उनके चेहरे को देखकर प्रशंसकों ने उनकी जल्द शादी की मांग की।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited