Shivangi Khedkar संग शादी के प्लान पर साई केतन राव ने दिया अटपटा जवाब, बोले- उसे ऑल द बेस्ट...
टीवी के मशहूर एक्टर साई केतन राव ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वह "बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आए थे, जहां वह फिनाले तक तो पहुंचे ही। साथ ही साई केतन राव ने टॉप 4 में अपनी जगह भी बनाई। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के सेट पर ही साई केतन राव ने शिवांगी खेडकर के लिए अपना प्यार जाहिर किया था, जिसके बाद से ही उनकी शादी की अटकलें लगने लगी थीं। लेकिन हाल ही में जब साई केतन राव से उनकी और शिवांगी खेडकर की शादी के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि जब वक्त आएगा तो देखा जाएगा। अभी मैं शिवांगी को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited