Anupamaa के सेट पर मनाया गया रूपाली गांगुली का जन्मदिन, राजन शाही संग मिलकर काटे केक ही के

सीरियल 'अनुपमा' के सेट से सामने आई वीडियो में सभी स्टार कास्ट मिलकर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस जश्न में क्रू मेंबर के साथ-साथ प्रोड्यूसर राजन शाही भी पहुंचे। केक का पहला निवाला रूपाली गांगुली ने राजन को खिलाया। वहीं बाकी सदस्य भी रूपाली का मुंह केक से भर देते हैं। टेबल पर सजे बहुत सारे केक देख कर रूपाली खुशी के साथ-साथ इमोशनल भी हो जाती हैं। मेकर्स की लाड़ली रूपाली के जन्मदिन के लिए एक नहीं बल्कि 9 केक काटे गए।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited