Richa Chadha और Ali Fazal के घर गूंजेगी किलकारी, कपल ने शादी के 4 साल बाद सुनाई खुशखबरी

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। अली फजल और ऋचा चड्ढा ने आज ही इस बात का ऐलान किया है, जिसे लेकर फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा साल 2020 में कानूनी तौर पर शादी के बंधन में बंधने थे। उन्होंने 2020 में अपनी शादी रजिस्टर कराई थी। लेकिन 2022 में अली फजल और ऋचा चड्ढा ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई। उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थीं। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। बता दें कि ऋचा और अली बॉलीवुड के चहिते कपल में से एक हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited