Don 3 में डॉन बनने से पहले ही रणवीर सिंह के फूले हाथ-पैर, लोगों के तानों से भी टेंशन में हैं एक्टर

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह ने इस साल 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ पर्दे पर धूम मचा दिया था। इसके बाद रणवीर सिंह की झोली में 'डॉन 3' गिरी, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। दर्शकों का कहना था कि 'डॉन' के लुक में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को कोई टक्कर नहीं दे सकता है। वहीं इस मामले पर अब खुद रणवीर सिंह ने भी चुप्पी तोड़ी है। हैरत की बात तो यह है कि अपने किरदार को लेकर वह खुद भी डरे हुए हैं। रणवीर सिंह का कहना है कि लोग उनकी तुलना अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से करेंगे, लेकिन इसके बाद भी वह फिल्म में अपना 100 प्रतिशत देने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही रणवीर सिंह ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की मेहनत पर भी पानी फिरने नहीं देंगे।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited