Rajan Shahi की इफ्तारी पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा, अनुपमा-ये रिश्ता क्या कहलाता है ने मिलकर खाया छप्पन पकवान
Rajan Shahi Iftaari Party: टीवी दुनिया के मशहूर प्रोड्यूसर राजन शाही ने कल इफ्तारी पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में राजन शाही के टॉप सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और अनुपमा की स्टार कास्ट पहुंची। सभी ने पेप्स के आगे तस्वीरें क्लिक कराने के बाद इफ्तारी में बनी अलग-अलग चीजों का लुफ़त उठाया। इस इफ्तारी पार्टी के लिए सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक आउट्फिट पहने। तो वहीं टीवी हसीना रूपाली गांगुली बेहद ही सिंपल साड़ी में पार्टी में पहुंची।
अगली खबर

04:33

03:46

00:41

03:08
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited