YRKKH की टीम ने सेट पर की बप्पा की आरती, फैंस को नहीं दिखे Harshad Chopra
ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर प्रणाली राठोड समेत सभी कलाकरों ने गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया. इस मौके पर सभी ने बप्पा की आरती की और आशीर्वाद लिया . सेट को एकदम गणपति पंडाल की तरह सजाया गया. लेकिन इस इवेंट पर फैंस ने हर्षद चोपड़ा को बहुत मिस किया. वह पूजा में शामिल नहीं हुए और न ही सेट पर कही दिखाई दिए.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited