'जवान' से बचने के लिए आगे बढ़ाई गई प्रभास की 'सालार', रिलीज से पहले ही मेकर्स में दिखा खौफ?
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास जल्द ही 'सालार' मूवी में नजर आने वाले हैं। प्रभास की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले शाहरुख खान की 'प्रभास' 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अचानक ही 'सालार' के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। 'सालार' के मेकर्स का कहना है कि प्रभास की यह मूवी रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। ऐसे में इसे आगे बढ़ाना पड़ रहा है। अब प्रभास की मूवी 'नवंबर' में रिलीज होगी, हालांकि इसकी तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं अब अनुमान लग रहे हैं कि 'जवान' संग क्लैश से बचने के लिए प्रभास की 'सालार' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है। बता दें कि सालार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में तैयार की गई है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited