एक झूठ की वजह से मुकेश छाबड़ा-कृति सेनन में आ गई थी दरार, बोले- वो मेरे बहन जैसी है...

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि एक झूठ की वजह से मेरे और कृति सेनन के रिश्ते में दरार आ गई थी। डायरेक्टर ने कहा, कृति को मैं अपनी सगी बहन जैसा मानता हूं। लेकिन मैंने उसके बारे में एक झूठ बोला था। इस झूठ के बारे में जब उन्हें पता चला था। तो वो बहुत आहत हुई थी। मुझे इसे ठीक करने में कई साल लग गए। इसके अलावा निर्देशक ने बताया कि उन्होंने अपने प्यार के साथ भी गलत किया। मैंने अपने अहंकार की वजह से अपना प्यार खो दिया। मेरा 6 से 7 साल का रिलेशन था। उसने मेरी तभी मदद की जब मुंबई में मेरा पास पैसा नहीं था। मैंने चीजों को सुधारने की कोशिश की। लेकिन ये काम नहीं किया। मुझे इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited