Mother's Day 2023: मां बनने के बाद बदल गई Charu Asopa की जिंदगी, बोली 'बेटी होने के बाद मेरा फोकस ही बदल...'
Mother's Day 2023: टीवी अदाकारा चारू असोपा ने टेली टॉक से बात करते हुए कहा कि मां बनने के बाद उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई है। मां बनने के बाद वो जिंदगी को अलग नजरिए से देखती हैं, जो नजर मां बनने से पहले उनके पास नहीं थी। चारू के अनुसार मां बनने के बाद अब उनका पूरा फोकस उनकी बेटी पर है। वो जो फैसला लेती हैं, बच्ची को ध्यान में रखकर लेती हैं क्योंकि उनकी बेटी ही उनकी दुनिया है। अदाकारा चारू असोपा ने कुछ समय पहले ही राजीव सेन से शादी की थी, जो अच्छी नहीं रही। शादी में मची उथलपुथल के बीच भी चारू अपनी बेटी का पूरा ख्याल रखती हैं।
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited