Mera Balam Thanedaar: मीठी माई का पर्दाफाश करेगा वीर, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
कलर्स टीवी के पॉपुलर शो मेरे बालम थानेदार में शानदार टैक चल रहा है। बुलबुल और वीर दोनों की मीठी माई की असलियत जानते हैं। बुलबुल ने नकली वीर को मार दिया है। इसके बाद मीठी माई ने बुलबुल को कैद कर लिया। दूसरी तरफ सीक्रेट रूम में धुआ हो जाता है जहां वीर को रखा हुआ है। मीठी माई अपने सेवकों पर नाराज होकर कहती है कि मुझे कोई लापरवाही नहीं चाहिए। तुम जानते हो ना या एसीपी हमारे मिशन के लिए कितना जरूरी है। मीठी माई को इस तरह से देखकर वीर बहुत खुश होता है। वहीं, वीर मन ही मन में ठान लेता है कि मीठी माई का पर्दाफाश करके रहेगा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited