Kunal Khemu ने रणबीर कपूर की एनिमल पर दिया शॉकिंग बयान, बोले-'ऐसे अल्फा मेल बनकर जाना जेल'

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पिछले साल एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर कुणाल खेमु ने अपनी राय रखी है। एक्टर ने कहा, इसको सही या गलत बोलकर कोई फायदा नहीं है क्योंकि आप एक ह्यूमन टेंडेंसी और ट्रैट की बात कर रहे हो। आप समझदार हो। आप कर लो ट्राय। आपको ऐसा बंदा चाहिए? जब 2- 3 दिन आपको थप्पड़ पड़ेंगे, चौथे दिन आप बोलोगे कि मैं पुलिस को फोन कर दूंगी। उसको भी समझ आ जाएगा आपको भी समझ आ जाएगा। एक्टर ने आगे कहा इस तरह फिल्म देखकर अगर आप अल्फा मेल बनोगे तो फिर आप जेल जाओगे या पिट जाओगे। कुणाल खेमु से पहले कई स्टार्स इस फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय दे चुके हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited