Kartik Aaryan ने चंदू चैपियन को लेकर की खास बातचीत, बोले- मैं सक्सेस से खुद को से अटैच नहीं करता हूं...

कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म को करना कितना मुश्किल था। एक्टर ने कहा कि मेरे लिए जरूरी था कि कही भी कार्तिन नजर नहीं आए। मैं मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक कर रहा हूं। वो कैसे चलते हैं कैसे बोलते हैं। इस बारे में इंटरनेट और कहीं भी ज्यादा कुछ नहीं है। ये काफी दुखद है। मेरे लिए काफी चैलेंजिंग है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने बताया कि बतौर निर्देशक किसी भी बायोपिक के जरिए दर्शकों को थिएटर्स तक लाना काफी मुश्किल है। उसमें भी कोई ऐसी पर्सनैलिटी जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। कार्तिक ने कहा कि मैं कभी भी अपनी फिल्म के सक्सेस और फेल्यर को दिल से लगाकर नहीं रखता हूं। मैं बस अपना काम कर रहा हूं। हर दिन नई-नई चीजें सीख रहा हूं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited