Jhanak: अनिरुद्ध के परिवार के खिलाफ झनक ने लिया दुर्गा मां का रूप, ससुरालवालों को सिखाया सबक
टीवी के चर्चित सीरियल 'झनक' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'झनक' में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध को दिल का दौरा पड़ेगा, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहां अनिरुद्ध बार-बार झनक को याद करेगा। वहीं झनक, अनिरुद्ध के माथे पर रखने के लिए माता रानी का फूल लेकर आएगी। लेकिन अनिरुद्ध की मां उसे अंदर जाने से रोक देंगी और वहां से जाने के लिये भी कहेंगी। लेकिन झनक को गुस्सा आ जाएगा और वो दुर्गा मां का त्रिशुल लेकर खड़ी हो जाएगी। झनक का ये रूप देखकर अनिरुद्ध का परिवार बुरी तरह डर जाएगा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited