Exclusive: कृषाल आहूजा को रिप्लेस करेंगे शक्ति अरोड़ा? इस एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

टीवी के चर्चित सीरियल 'झनक' में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है, जिसके बाद सीरियल की स्टार कास्ट बदल दी जाएगी। 'झनक' में नए कलाकारों के लिए मेकर्स की तलाश जारी है। इन सबके बीच ही एक्टर शक्ति अरोड़ा का नाम भी सामने आया। उन्हें लेकर कहा गया कि वह शो में कृषाल आहूजा को रिप्लेस कर सकते हैं। लेकिन अब इस मामले पर काजल पिसल ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 'झनक' के लिए कई कलाकारों के नाम सुन हैं, जिसमें शक्ति अरोड़ा, नील भट्ट और जोहैब सिद्दीकी जैसे स्टार्स शामिल हैं। लेकिन फाइनल कौन होगा, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited