जब एडल्ट साइट पर जाह्नवी कपूर ने देखी अपनी तस्वीरें, पैरों तले खिसक गई थी जमीन
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जाह्नवी कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया। जाह्नवी कपूर ने बताया कि उन्हें एडल्ट वेबसाइट पर उनकी एडिट की गई तस्वीरें देखने को मिली थीं। केवल इतना ही नहीं, जाह्नवी कपूर के साथ-साथ खुशी कपूर भी इस चीज का शिकार हुई थीं। इस घटना से जाह्नवी कपूर के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। हैरत की बात तो यह है कि जाह्नवी कपूर के साथ यह घटना तब हुई थी, जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था। जाह्नवी कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "लोगों ने उन तस्वीरों को देखा और उन्होंने सोचा कि ये मेरी असली तस्वीरें हैं और इस बात ने मुझे काफी परेशान किया था।"
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited