Janhvi Kapoor का फूटा वडोदरा कार क्रैश कांड पर गुस्सा, कह डाली ये बड़ी बात

Janhvi kapoor on Vadodra Car Crash: होली के मौके पर वडोदरा की सड़क पर हुए बुरी तरह कार क्रैश इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। एक लॉ स्टूडेंट ने स्कूटी सवार आदमी और औरत को बुरी तरह टक्कर मारी। ऐसे में मौके पर ही औरत ने दम तोड़ दिया तो उनका पति क्रिटिकल कंडीशन में है। इस बीच सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर ने हादसे की निंदा करते हुए लिखा कि ये चौंका देने और दिल दहलाने वाला हादसा है। ये सोचकर भी घिन आती है कि ऐसा कर कोई कैसे बच सकता है, चाहे वो नशे में हो या नहीं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited