Tarla Teaser: तरला दलाल बनीं Huma Qureshi, रिलीज हुआ फिल्म का धमाकेदार टीजर

माधव शर्मा

Updated May 23, 2023 | 10:18 AM IST

Tarla Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अब अपनी अपकमिंग फिल्म तरला में फेमस शेफ तरला दलाल का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म तरला का टीजर अब सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। टीजर की शुरुआत में तरला दलाल के रोल में हुमा कुरैशी काफी बेहतरीन लग रही हैं। टीजर में हुमा कुरैशी बोलती हुई नजर आती हैं कि मुझे लाइफ में कुछ करना है, क्या करना ये नहीं पता। फिल्म की कहानी तरला दलाल के जीवन को दिखा रही है कि वह कैसे एक होम कुक से प्रोफेशनल शेफ बन जाती है। वह कुकिंग क्लासेस भी लेना शुरू करती हैं। हुमा कुरैशी की फिल्म का टीजर अब तेजी से वायरल हो रहा है, ये फिल्म जी5 पर जल्द ही रिलीज होने वाली है।

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited