SS Rajamouli की फिल्म में हुई ऋतिक रोशन की एंट्री, टाली गई रणवीर और कियारा की 'डॉन 3' की शूटिंग

बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में साथ नजर आने वाले थे। उनकी फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की 'डॉन 3' की शूटिंग टाली जा सकती है, जिसकी वजह फरहान अख्तर की ही एक फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर अभी अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें वह खुद लीड रोल निभाएंगे। वहीं दूसरी ओर एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म में ऋतिक रोशन की एंट्री हुई है। खबरों के मुताबिक, ऋतिक फिल्म में विलेन का रोल निभा सकते हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited