Heeramandi First Song: राजा हसन के आवाज में मंत्रमुग्ध कर देगा "सकल बन" , हसीनाओं से नहीं हटेगी नजर

Heeramandi First Song: संजय लीला भंसाली की आगामी वेब सीरीज हीरामंडी का पहला गाना 'सकल बन' रिलीज हो गया है। भव्य सेट के साथ शानदार कलाकारों की जोड़ी ने इस गाने में चार-चांद लगा दिए हैं। अमीर खुसरो द्वारा लिखित राजा हसन की आवाज में गाया गया ये गाना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। गाने की कोरियोग्राफी पर नजर डाले तो गाने में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा सेख, दिव्या दत्ता भारतीय नृत्य कर रहे हैं। पूरे सेट को गोल्डन रंग से सजाया गया है, वहीं एक्ट्रेस ने भी गोल्डन रंग के कपड़े पहने हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited