Hari Hara Veera Mallu: Sword vs Spirit Teaser out: बॉबी देओल और पवन कल्याण को होगी ऑनस्क्रीन भिड़ंत, टीजर है दमदार

Hari Hara Veera Mallu: Sword vs Spirit Teaser out: कृष जगरलामुडी के निर्देशन में बन रही पावर स्टार पवन कल्याण की 27वीं फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस फिल्म की घोषणा को हुए लगभग 4 हो गए थे। अब ऐसे में इस पैन इंडिया फिल्म का टीजर जारी कर फैन्स की बेताबी मेकर्स नें बढ़ा दी है। इस टीजर में बॉबी देओल को एक मुगल सम्राट के रूप में पेश किया गया है, जो अपने राजवंश के लोगों का शोषण करता है। वहीं पवन कल्याण एक वीर डाकू के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो विरोधियों को अपनी तलवार की धार से चीर कर रख देते हैं। बॉबी देओल और पवन कल्याण की ऑनस्क्रीन भिड़ंत देखने के लिए अब हरकोई बेकरार हैं। फिलहाल देखें ये धांसू टीजर...

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited