Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी और रजत की प्रेम कहानी हुई पूरी, लीप से पहले पूरा हुआ आईपीएस बनने का सपना
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही लीप आने वाला है जिसके चलते सवी और रजत की कहानी का दी एंड कर दिया गया। शो के आखरी एपिसोड में सवी का सपना पूरा हो जाता है और वो एक आईपीएस ऑफिसर बन जाएगी। रजत और सवी को एक बेटी होगी और दोनों एक दूजे से प्यार का इजहार करेंगे। अर्श और आशिका अपने कर्मों के कारण जेल में कैद होंगे। अब लीप के बार शो में परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे लीड रोल में नजर आने वाले हैं जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।
अगली खबर

02:49

01:56

05:16

03:05
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited