GHKKPM: शूटिंग के आखिरी दिन इमोशल हुए हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा, यहां देखें वीडियो
GHKKPM: भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' लीप आने से पहले काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। घटती टीआरपी मेकर्स के गले की हड्डी बन रही थी जिसके कारण लीप लाने का फैसला लिया। लीप के बाद दोनों लीड कलाकार बाहर होंगे और इनकी जगह, परम सिंह, वैभवी हँकारे और सनम जौहर लेने जा रहे हैं। इस बीच शो के सेट पर भाविका और हितेश ने टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत की है। दोनों ने बताया कि कैसे वो शूटिंग और सेट को मिस करेंगे। दोनों ने नई कास्ट को शो के लिए शुभकमनाएं भी दी।
अगली खबर

03:06

03:11

02:11

02:35
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited