Jawan की रिलीज से पहले भावुक हुए धर्मेंद्र, शाहरुख खान संग तस्वीर साझा कर कही ये बात
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। बता दें कि शाहरुख खान की 'जवान' की रिलीज में बस कुछ ही पल बाकी रह गए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों पर हो रही है, साथ ही विदेशों में भी शाहरुख खान की 'जवान' को बड़े पैमाने पर प्यार मिल रहा है। लेकिन खास बात तो यह है कि आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी शाहरुख खान की 'जवान' के लिए एक्साइटेड हैं। हाल ही में बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने शाहरुख खान की 'जवान' को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने किंग खान के साथ तस्वीर साझा की, साथ ही शाहरुख खान को बधाइयां देते हुए लिखा, "शाहरुख बेटे, तुम्हें जवान के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।" धर्मेंद्र के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने भी उन्हें शुक्रिया कहा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited