CTRL Official Trailer: सोशल मीडिया के भूत ने जब बदली अनन्या पांडे की असलियत, जिंदगी से गायब हुई मुस्कान
CTRL Official Trailer: बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे (Ananya Padney) की नई फिल्म कंट्रोल (CTRL Trailer) का ट्रेलर दर्शकों के सामने है, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दिखाई देगी। फिल्म कंट्रोल का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। इस फिल्म के माध्यम से विक्रमादित्य सोशल मीडिया की सच्चाई को असलियत में लाकर खड़ी कर देंगे, जिससे अनन्या पांडे के किरदार की हकीकत बदल जाएगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे सोशल मीडिया की मदद लोगों को मुसीबत में डाल रही है। जिसे इंसानों ने मदद करने के लिए इजात किया था, वही लोगों के लिए बुरी बनती जा रही है। वैसे आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited