Crew Trailer Out: हंसा-हंसाकर लोट-पोट कराएगी 'क्रू', धाकड़ ट्रेलर देख लोगों को आई 'हेरा-फेरी' की याद

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर, कृति सेनन और तबू जल्द ही फिल्म 'क्रू' में नजर आने वाली हैं। खास बात तो यह है कि मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें तीनों ही धमाल मचाती नजर आईं। 'क्रू' में दिखाया गया कि कैसे तीन एयरहॉस्टेस अपनी बैंक्रप्ट हो चुकी एयरलाइन से परेशान होकर गलत रास्ता पकड़ लेती हैं। 'क्रू' का ट्रेलर देख कहा जा सकता है कि करीना कपूर, तबू और कृति सेनन एक साथ बड़े पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। उनके साथ-साथ मूवी में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे। बता दें कि ये फिल्म 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited