Exclusive: बेटे को छोड़कर BB OTT 3 में नहीं आना चाहती थीं वड़ा पाव गर्ल, पति ने खोले एक-एक राज
'बिग बॉस ओटीटी 3' इन दिनों ओटीटी की दुनिया में धूम मचा रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट्स ने कदम रखा है, जिसमें रणवीर शौरी से लेकर चंद्रिका दीक्षित तक का नाम शामिल है। चंद्रिका दीक्षित के बिग बॉस ओटीटी 3 में आने के बाद उनके पति ने टेली टॉक को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने वड़ा पाव के जरिए होने वाली आय के बारे में बात की, साथ ही बताया कि चंद्रिका शो में जाने के लिए तैयार थीं भी या नहीं। वड़ा पाव गर्ल के पति के मुताबिक, वह अपने बेटे और दुकान को छोड़कर 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नहीं आना चाहती थीं। लेकिन उनकी सासू मां और पति ने उन्हें समझाया कि ये कदम भी वह अपने भविष्य के लिए ही उठाएंगी। ऐसे में उन्हें शो में जाना चाहिए।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited