Bigg Boss 17 : ईशा-अभिषेक की नजदीकी को देख समर्थ का बढ़ा पारा, घर के अंदर नहीं करेंगे अब बर्दाश्त
बिग बॉस 17 इन दिनों टीवी पर छा रहा है। शो में समर्थ जुरेल की बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली है। बिग बॉस में जाने से पहले ऐक्टर ने टेली टॉक के साथ बातचीत की। समर्थ ने इंटरव्यू में बताया कि ईशा मालवीय बहुत छोटी है, वह केवल 19 साल की है उसे बहुत सी चीजों की समझ नहीं है। अभिषेक के बर्ताव पर समर्थ ने बताया कि वह शुरू से ही ऐसा है ईशा ने मुझे बताया था कि समर्थ उसके साथ बदतमीजी करता था और उसे मारता था। मुझे घर के अंदर अभिषेक-ईशा की नजदीकी अच्छी नहीं लग रही है। यहाँ देखें समर्थ का लेटेस्ट इंटरव्यू ।
अगली खबर

02:49

01:56

05:16

03:05
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited