Abhishek की पार्टी में मिले एक्स लवर Ayesha-Munawar , मिलकर किया एन्जॉय
बीती रात बिग बॉस 17 रनरअप अभिषेक कुमार ने ग्रैन्ड पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में अभिषेक के जिगरी यार शामिल हुए, मुनव्वर फारुकी से लेकर मन्नारा चोपड़ा पार्टी में रंग जमाते हुए नजर आए। हालांकि इस पार्टी में अंकिता लोखण्डे-विक्की जैन को सभी ने मिस किया। इसी के साथ मुनव्वर की एक्स लवर और बिग बॉस 17 सदस्य आयशा खान पार्टी में हॉट अंदाज में नजर आई । इसी पार्टी में आयशा और मुनव्वर का भी रीयूनियन हुआ।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited