Ashneer Grover ने फिर की Salman Khan खिंचाई, कहा 'फालतू का पंगा लेके'...

Ashneer Grover Hits Back Salman Khan: शार्क टैंक सीजन 1 के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में सलमान खान और शो बिग बॉस 18 को लेकर टिप्पणी की। एनाइटी स्टूडेंट के सेमीनार में अशनीर ने कहा कि फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया सलमान खान ने। मैं तो शांति से गया था जब मुझे बुलाया। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता। अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?।' अशनीर सिर्फ यहीं नहीं रुके वो ब्रैंड एंबेस्डर वाली कंट्रोवर्सी पर कहते हैं कि और एक बात मैं बता देता हूँ। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। मैं भी कमीनों की तरह ही कंपनी चलाता था। सब कुछ मेरे से होकर ही गुजरना था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited