Bigg Boss 17: अभिषेक के सपोर्ट में उतरे अर्जुन बिजलानी, बोले- हैरान हूं कि बस एक ही चांटा मारा
'बिग बॉस 17' में अभिषेक कुमार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अभिषेक कुमार ने लगातार पोक करने के कारण समर्थ जुरेल को जोरदार तमाचा मार दिया था, जिसके बाद अंकिता लोखंडे ने भी उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन घर में जहां हर कोई अभिषेक के खिलाफ दिखा तो वहीं बाहर टीवी सितारों से लेकर आम जनता तक ने अभिषेक कुमार को सपोर्ट किया। अर्जुन बिजलानी ने भी अभिषेक कुमार को लेकर टेली टॉक को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अभिषेक के थप्पड़ का सपोर्ट किया। उन्होंने समर्थ जुरेल की हरकतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हैरान हूं कि अभिषेक ने उन्हें केवल एक ही थप्पड़ मारा। बता दें कि सलमान खान अभिषेक कुमार को दोबारा 'बिग बॉस 17' में लाएंगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited