क्या आमिर ने कसा रणबीर की Animal पर तंज? जानें वायरल वीडियो का सच
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। जहां एक तरफ फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में जरूरत से ज्यादा वायलेंस दिखाया गया है। इस लिस्ट में एक्टर आमिर खान का नाम भी जुड़ गया है। आमिर का कहना हैं कि फिल्म में जिस तरह का वायलेंस और बोल्ड सीन दिखाया गया है। वो गलत है। इससे फिल्में तो हिट होती है लेकिन सोसायटी पर गलत असर पड़ता है। एक्टर ने आगे कहा कि जिन डायरेक्टर्स के पास क्रिएटिव स्टोरी नहीं होती है तो वो फिल्म में वायलेंस और सेक्स जैसी चीजों को ज्यादा दिखाता है। उनकी फिल्में इन्हीं दो चीज पर टिकी होती है। आमिर के इस वीडियो को लोग एनिमल से कनेक्ट कर रहे हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited