Assam के Karimganj में 50 हजार रु के सिक्के लेकर Bike खरीदने शोरूम पहुंचा शख्स, जानें फिर क्या हुआ ?

Assam के Karimganj में एक शख्स 50 हजार रुपये के सिक्के लेकर अपनी ड्रीम बाइक लेने पहुंच गया.पेशे से कारोबारी शख्स न बताया कि उसने हाल के कुछ सालों में बाइक खरीदने के लिए रुपये जुटाए हैं जिन्हें लेकर सुरंजन अपने मोहल्ले के पास टीवीएस शोरूम गया और शोरूम के कर्मचारियों से अपने सपनों की बाइक खरीदने की इच्छा जताई.शोरूम के कर्मचारी बरनाली पॉल ने बताया कि सुरंजन रॉय शोरूम आया था....उसकी इच्छा के अनुसार, उन्होंने उसे अपाचे 160 4V बाइक दिखाई....जिसे पसंद करने के बाद सुरंजन रॉय ने कहा कि वो बोरे में 50 हजार रुपये मूल्य के सिक्के लेकर आए हैं.ये रकम वो बाइक के डाउनपैमेंट के रूप में जमा कराना चाहते हैं और बाकी राशि का फाइनेंस कराएंगे.#TimesNowNavbharatOriginals #HindiNews #AssamNews

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited