Adani Row पर बदला विपक्षी खेमे का स्टैंड, छूटेगा Rahul-Pawar का हैंड !

Hindenburg रिपोर्ट के बाद से Adani Row मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसको लेकर सभी विपक्षी दल प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर निशाना साधने की कोशिश करते रहे हैं। हालांकि अब विपक्ष के खेमे से Sarad Pawar की NCP का स्टैंड बदला हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि Sarad Pawar ने Adani Row में JPC जांच की मांग को गलत बताया है, साथ ही मामले में SC (Supreme Court) की कार्रवाई के पक्ष में दिखे हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited