देश में PFI बैन लेकिन विपक्ष क्यों हुआ बेचैन ?

देश में Modi सरकार ने Popular Front of India पर बड़ा फैसला लिया है। Central Government ने PFI को तत्काल प्रभाव से पांच साल के लिए अवैध संघ (Unlawful Association) घोषित कर दिया। लेकिन इसपर अब राजनीतिक शुरू हो गई है। एक तरफ SP MP Shafiqur Rahman Barq ने कहा कि मुसलमानों की है हितैषी, इसलिए बैन लगा। वहीं दूसरी तरफ Jharkhand सरकार में मंत्री Banna Gupta ने भी सवाल खड़ा किया है।#pfiban #pfi #congress #samajwadiparty #hindinews #timesnownavbharat

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited