बिहार विधानसभा चुनाव (Chief Electoral Officer, Bihar)
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव चरम पर है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसर चरण की 11 नंवबर को होगी। इस बार चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को बेहतर तरीके से कराने के लिए कई बदलाव किए हैं। इस बार बिहार चुनाव में एक बुथ पर 1200 वोटर्स को ही वोट डालेंगे। इसके चलते कई लोगों के बूथ बदल सकते हैं। अगर आप वोट डालने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी आपका पोलिंग बूथ कौन होगा? हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने वोटर आईडी या QR कोड के जरिये अपना पोलिंग बूथ चंद सेकेंड में पता कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस।
बिहार के कई जिलों में सार्वजनिक स्थानों और मतदान केंद्रों पर QR कोड लगाए गए हैं। आप अपने मोबाइल से इस कोड को स्कैन करके तुरंत अपना बूथ पता कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 7.42 करोड़ मतदाता वोट करेंगे। इस बार 14 लाख नए वोटर मतदान करने वाले हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, वोटर लिस्ट में नाम होने पर ही वोटिंग वैलिड होती है। बिहार चुनाव के पहले चरण में 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में करीब 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।