समूचा हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में है वहां प्रदेश में ताजा हिमपात हुआ है जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है, बर्फबारी होने से सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं वहीं कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है, बारिश और बर्फबारी से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
समूचा हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में है वहां प्रदेश में ताजा हिमपात हुआ है जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है, बर्फबारी होने से सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं वहीं कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है, बारिश और बर्फबारी से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
बताया जा रहा है कि बर्फबारी के कारण प्रदेश में ज्यादातर सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं पर्यटन नगरी शिमला में भी बर्फबारी हुई है, इसे देखकर वहां घूमने आए टूरिस्ट बेहद खुश नजर आए।
शिमला से बाहर जाने वाले सभी सड़क मार्ग बंद है और शिमला का पूरे प्रदेश से संपर्क फिलहाल कटा हुआ है। शिमला शहर में सुबह से ही यातायात नहीं चल पा रहा है।
राजधानी शिमला की बात करें तो यहां भी पिछले 24 घंटे से लगातार बर्फबारी हो रही है और अभी तक करीब 1 फीट के आसपास बर्फबारी ने शिमला शहर की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित की हुई है।
ऊपरी हिमाचल प्रदेश और पर्वतीय इलाकों में पिछले 12 से 24 घंटे के बीच से बिजली गायब है, वहीं यातायात और परिवहन व्यवस्था की बात की जाए तो परिवहन निगम की ही सैकड़ों बसें फंसी हुई हैं और यात्री जहां-तहां फंसे हुए हैं।
शिमला से बाहर जाने वाले सभी सड़क मार्ग बंद है और शिमला का पूरे प्रदेश से संपर्क फिलहाल कटा हुआ है।
हालांकि प्रशासन ने शिमला कालका रोड पर बाईपास को खोलने की कोशिश जारी रखी हुई है, लेकिन अभी वहां भी यातायात शुरू नहीं हो पाया था।