बिहारः अक्सर लोग अपने शौक पूरे करने के लिए कुछ भी कर जाते है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां, बिहार में मुंगेर जिले के रहने वाले 63 वर्षीय सकल देव टुड्डू को अपने लंबे बाल बहुत पसंद है। इन्हें अपने बालों से इतना प्यार है कि इन्होंने 40 साल से अपने सिर के बाल ही नहीं कटवाए। इतना ही नहीं इन्होंने अपने बालों को 40 साल से धोया तक नहीं है। टुड्डू के बाले इतने लंबे है कि वो इन्हें खोलकर चल भी नहीं सकते, देखें तस्वीरें-