बीकानेर : पुलिसकर्मियों की तोंद हमेशा से चर्चा का विषय रही है, जिन्हें अक्सर आला अधिकारियों की ओर से फिट रहने की कवायद के तहत घटाने की सलाह दी जाती रही है। अब राजस्थान में ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों की फिटनेस को लेकर एक पत्र जारी किया गया है। यह पत्र बीकानेर के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी ने जारी किया है, जिसमें संबंधित क्षेत्र के ऐसे पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी मांगी गई है, जिनका वजन सामान्य से अधिक है और तोंद निकली हुई है।
राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का यह पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। बुधवार को जारी इस पत्र में एसपी के हवाले से कहा गया है कि बीकानेर रेंज के अंतर्गत ऐसे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची जारी की जाए, जिनका वजन या पेट का घेराव अधिक है यानी तोंद निकली हुई है। इस पत्र में ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर उनकी सूचना तत्काल भेजने को कहा गया है।
बीकानेर एसपी के हवाले से जारी इस पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर किसी पुलिस थाने में ऐसे पुलिसकर्मी नहीं हैं, जिनका औसत वजन या पेट का घेराव औसत से अधिक है, तो इस बारे में भी सूचित किया जाए। इस संबंध में एक प्रारूप भी जारी किया गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों के बारे में ब्यौरा दिया जा सकता है। इसमें पांच कॉलम हैं, जिनमें पुलिसकर्मी का नाम, पद नाम, वजन, सीने का माप और पेट के घेराव का ब्यौरा लिखना है।