नई दिल्ली: हरियाणा के यमुना नगर से एक हैरान कर देने वाला और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार एक साइकिल, एक मोटरसाइकिल और सड़क पर खड़ी कार को टक्कर मार देती है। इसमें 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि कार पर से ड्राइवर का कंट्रोल पूरी तरह से छूट गया था। कार बेहद तेज गति से आती है और कुछ ही सेकेंड में तबाही मचा देती है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।