सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बतख अपने कटोरे में से खुद के भोजन मछलियों को खिला रहा है। सोशल मीडिया यूजर यह देखकर अचंभित हो रहे रहे हैं। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है। इस अनडेटेड वीडियो में, बतख अपने भोजन से भरे कंटेनर के पास खड़ा दिखाई देता है जिसे एक पानी के ऊपर रखा गया है। दयालु बतख ने कंटेनर से अनाज उठाया और मछली को खिलाने के लिए नीचे पानी में डाल दिया।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां का है और कहां शूट किया गया है। आईएफएस प्रवीण कस्वान ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया और लिखा कि इससे बड़ा दोस्ती का उदाहरण नहीं हो सकता। इन मछलियों को एक अच्छा दोस्त मिला। नीचे इस वायरल वीडियो में एक मछली को एक बत्तख को 'दाना' खिलाते हुए देख सकते हैं। यह वीडियो ना सिर्फ खूब देखा जा रहा है बल्कि शेयर भी क्या जा रहा है।
यह, हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि बकख द्वारा मछली को दाना खिलाते हुए वीडियो सामने आया हो। 2015 में भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था।