गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ करें जंगल की सैर, देखें Wildlife Safari करने के लिए भारत के बेस्ट National Parks

Best Wildlife Safari in India: प्रकृति और वन्यजीवों को करीब से देखने की चाह है, तो इन गर्मी की छुट्टियों में आप परिवार और बच्चों संग वाइल्ड सफारी का आनंद ले सकते हैं। जंगल के बीच जाकर जंगली जानवरों के बारे में जानने, समझने और वन की सैर करने के लिए भारत के ये नेशनल पार्क्स एकदम बेस्ट हैं।

Updated May 19, 2023 | 06:36 PM IST

Wildlife Safari, Best national parks in India, wildlife safari destination for summer

Summer Travel: Best national parks of India must try wildlife safari destinations for summer in India

National parks to visit in summer, best wildlife safari: गर्मियों का सीजन चल रहा है, इन छुट्टियो में अगर आप भी परिवार और बच्चों के साथ किसी बढ़िया सी ट्रिप की (Summer Travel) प्लानिंग कर रहे हैं। तो नेचर लवर्स शानदार सी वाइल्ड लाइफ सफारी (Wildlife Safari) पर जा सकते हैं, जहां आपको नदी, जंगल, झरनों के साथ साथ प्रकृति के अनदेखे रूप (Best Wildlife safari in India) को करीब से देखने का मौका मिलेगा। प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज भारत पशु-पक्षियों की अलग अलग प्रजातियों का ऐसा मेल रखता है, जैसा आपने कभी कहीं नहीं देखा होगा। इन समर वेकेशन्स (Summer Vacation) में आप भी बच्चों को देश के इन खूबसूरत नेशनल पार्क्स (National Park in India) में लेकर जा सकते हैं। देखें वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए देश की (Summer travel destination) बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स -

Best Wildlife Safari in India

हेमिस नेशनल पार्क (National Park in Ladkh)
Hemis National Park
Hemis National Park
गर्मियों की छुट्टी में किसी ठंडी जगह पर जाने का मन और वन्यजीवों को करीब से देखने की चाह भी है। तो समर वेकेशन्स के लिए लद्दाख के हेमिस नेशनल पार्क से बेहतर शायद ही कोई जगह हो सकती है। देश का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित ये नेशनल पार्क अपने हिम तेंदुए यानी की स्नो लेपर्ड्स की अनदेखी प्रजाती के लिए बेहद मशहूर हैं। मात्र 20 रूपये की एंट्री फीस में आप हेमिस नेशनल पार्क में लद्दाख के अनूठे वन्य जीवन का लुत्फ उठा सकते हैं।
जिम कॉर्बेट (Jim Corbett National Park)
Jim Corbett
Jim Corbett
वाइल्ड लाइफ सफारी करने का मन है, तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर आपके लिए एकदम बेस्ट साबित हो सकती है। एशिया का सबसे पहले नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट वाइल्ड सफारी के लिए काफी मशहूर है। जिम कॉर्बेट में आप बंगाल टाइगर, चितल, हिरण, एशियाई हाथी, घड़ियाल, काले भालू से रूबरू हो सकते हैं।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क (National Park in Madhya Pradesh)
Bandhavgarh National Park
Bandhavgarh National Park
भारत के दिल में बसा मध्य प्रदेश खूबसूरती में किसी से कम नहीं है, मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ सफारी करने के लिए बेहद प्यारी जगह है। रीवा क्षेत्र में स्थित बांधवगढ़ अपने बाघों के लिए बहुत मशहूर है। जंगल सफारी करने के लिए यहां आपको शानदार जीप मिलेगी, जिसकी कीमत 4-5 हज़ार के आस पास हो सकती है।
पेंच नेशनल पार्क (Wildlife Safari in Maharashtra)
Pench National Park
Pench National Park
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर स्थित पेंच नेशनल पार्क तेंदुओं के लिए बहुत मशहूर है। 400 स्क्वेयर किलोमीटर के क्षेत्र में फैला ये राष्ट्रीय उद्दान गर्मियों में घूमने के लिए बहुत ही अच्छी ट्रेवल डेस्टिनेशन है। नील गाय, काले तेंदुए, शेर, भालू पेंच के मुख्य आकर्षणों में शामिल हैं। 3-5 घंटे की पेंच वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए आपको मात्र 3000 रुपये खर्च करने होंगे।
काज़ीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga wildlife safari Assam)
Kaziranga National Park
Kaziranga National Park
असम की खूबसूरत वादियों में घूमने के लिए गर्मियों का सीजन बहुत ही बढ़िया समय होता है। यूनेस्को द्वारा व्लर्ड हेरिटेज साइट घोषित किया जा चुका काज़ीरंगा नेशनर पार्क नेचर लवर्स के लिए बेस्ट है। काज़ीरंगा में आपको एक सींग वाले गैंडे, हाथी, भालू, पैंथर आदि देखने को मिलेगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited