IRCTC Tour Package: इस बार मत चूकना, जाना चाहते हैं महाकुंभ तो सस्ता है टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया
IRCTC Tour Package 2025: आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद आकर्षक और शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। परिवार के साथ या फिर अकेले आप महाकुंभ यात्रा में शामिल होने के साथ ही वाराणसी, गंगासागर, कोलकाता और पुरी घूम सकते हैं। इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package
IRCTC Bangkok Tour Package: आईआरसीटीसी ने MAHAKUMBH YATRA WITH VARANASI, GANGASAGAR & PURI नाम से नया और आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है। परिवार के साथ घूमने के लिए इस पैकेज को डिजाइन किया है जहां आप कम खर्चें में शानदार यात्रा कर सकते हैं। 9 दिन और 8 रात का ये टूर पैकेज है जिसमें आपको महाकुंभ यात्रा के साथ वाराणसी, गंगासागर, कोलकाता और पुरी की यात्रा करवाई जाएगी।
6 फरवरी 2025 को इंदौर रेलवे स्टेशन पर आपको आना होगा वहीं से काफिल वाराणसी के लिए निकलेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर, कुंभ क्षेत्र में रात्रि विश्राम के अलावा पवित्र स्नान, गंगा-सागर, कोलकाता में काली मंदिर, जग्गन्नाथ पुरी मंदिर की पावन यात्रा इस पैकेज में शामिल है।
घोषणाओं और सूचनाओं के लिए टूर एस्कॉर्ट और प्रत्येक कोच के लिए ट्रेन में सुरक्षा कर्मचारी आपके साथ रहेगा। आपके ठहरने का इंतजाम इस पैकेज के तहत कर दिया जाएगा। प्रति दिन 2 लीटर पानी की बोतल। यात्रियों के लिए यात्रा बीमा इस पैकेज में शामिल है। (नोट: प्रयागराज कुंभ में ठहरने की व्यवस्था टेंट की उपलब्धता पर निर्भर है। टेंट की अनुपलब्धता की स्थिति में, प्रयागराज कुंभ की यात्रा को वाराणसी से एक दिवसीय भ्रमण के रूप में व्यवस्थित किया जा सकता है)
खर्चे की बात करें तो Economy ( SL) क्लास में प्रति व्यक्ति खर्चा 24,500 रुपए, Standard (3AC) में 34,400 और Comfort (2AC) में किराया 42,600 तय किया गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नाउ पर क्लिक करके आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हो। बुकिंग से रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए 9321901866, 9321901865, 8287931723 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

IRCTC: 4 दिन में कर लें जगन्नाथ पुरी से लेकर चिल्का तक की सैर, बस इतना है किराया

Amrit Udyan: चरम पर रहती है खूबसूरती, घूम आएं अमृत उद्यान, ऐसे करें बुकिंग, जानें क्या है टाइमिंग

IRCTC Tour Package: विदेश घूमने का सुनहरा मौका, रहने से लेकर खाने पीने तक की नो टेंशन, सिर्फ इतना होगा खर्चा

खुल गया पक्षी प्रेमियों का स्वर्ग, असम के काजीरंगा में बसी है जन्नत, फटाफट बना लो घूमने का प्लान

रोडट्रिप का बना रहे हैं प्लान? गुड़गांव के बेहद पास हैं ये 3 जगहें, मंजिल के साथ लें सफर का मजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited