नई दिल्ली: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो एस1 भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो पी 65 प्रोसेसर और तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें आपको 128 जीबी तक का स्टोरेज विकल्प मिलता है। बता दें कि हाल में ही वीवो ने भारतीय बाजार में वीवो जेड 1 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। मिड रेंज सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी नया स्मार्टफोन बाजार में लेकर आ रही है।
वीवो का ये स्मार्टफोन पहले ही कई बाजार में लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन मीडिया टेक हीलियो पी65 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में आपको 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है, जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर काम करता है।
अन्य फीचर की बात करें तो इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। डुअल सिम स्पोर्ट वाला ये स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें तीन रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। कंपनी ने फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
वीवो ने इस स्मार्टफोन विभिन्न वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन का 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,990 रुपए की कीमत में आता है, जबकि 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 18,990 रुपए में खरीद सकते हैं वहीं फोन के 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए है। 4 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 8 अगस्त से शुरू हो रही है।